मथुरा। मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा आगामी पर्व अक्षय नवमी, देवउठनी एकादशी एवं छठ पूजा के दृष्टिगत रखते हुये भूतेश्वर-जोनल कार्यालय में क्षेत्रीय पार्षदगण एवं अधिकारियों के साथ नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में बैठक ली गई।
बैठक में अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त को प्रकाश व्यवस्था, पेंचवर्क, पेयजलापूर्ति, सीवर सफाई, चैम्बर मरम्मत, नाली मरम्मत, जल निकासी, विशेष सफाई व्यवस्था कराये जाने हेतु एक कन्ट्रोल रुम एवं सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ मोबाइल टाॅयलेट एवं पानी टैंकरों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए। पार्षदगणों द्वारा अवगत कराया गया कि, परिक्रमा मार्ग में सीवर चैम्बर टूटे हुए है, कई स्थानों पर सीवर ओवर फ्लो होने की समस्या से अवगत कराया गया।
नगर आयुक्त द्वारा संपूर्ण परिक्रमा मार्ग, मुख्य मार्गों एवं मन्दिरो के आस-पास सीवर ओवर फ्लो न हो इस कारण अनवर ख्वाजा महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया।
परिक्रमा मार्ग में मुख्य स्थानों पर परिक्रमार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था किये जाने के लिए टेंकर खडे किये जाने , परिक्रमा मार्ग में ठहराव स्थलों पर परिक्रमार्थियों को सुविधार्थ हेतु मोबाइल टॉयलेट भी खडे कराये जाये। पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी न हो इसकृ त्योहारों से पूर्व से ही प्रबन्ध किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग एवं प्रमुख मन्दिरों के आस-पास अन्धेरा न रहे इस हेतु सभी स्थलों का निरीक्षण कर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में पार्षद विजय दिवाकर वार्ड नं.-18, मुन्ना मलिक वार्ड नं0-31, राकेश भाटिया वार्ड नं.-36, धर्मेश तिवारी वार्ड नं0-39, मुनेश दीक्षित वार्ड नं0-45, हेमन्त खंदोली वार्ड नं0-58, नीरज वशिष्ठ वार्ड नं0-60, संतोष पाठक वार्ड नं0-65 एवं अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, राकेश त्यागी सहायक नगर आयुक्त, अनवर ख्वाजा महाप्रबन्धक जलकल/प्रभारी प्रकाश, अमरेन्द्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियन्ता, शंषाक सहायक अभियन्ता सिविल, अजय कुमार अवर अभियन्ता (जल), शैलेष अवर अभियन्ता (वि0/यां0) आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।