राम ज्योति पहुंची कोसीकला बाल्मिक मंदिर सहित भगवती मंदिर पर हुई विराजमान

टॉप न्यूज़

समानता और समरसता का प्रतीक है ज्योति- स्वामी ज्ञान सागर

अयोध्या से चलकर, मथुरा, वृंदावन, होती हुई श्री राम जन्मभूमि से आई दिव्य ज्योति


मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा आयोजित संपूर्ण ब्रजमंडल में अयोध्या से लाई गई राम ज्योति से भगवान राम के मंदिर बनने के बाद प्रथम दिवाली के शुभ अवसर पर संपूर्ण ब्रजमंडल के देवालयों मैं स्थापित की जा रही है इसी श्रृंखला में ज्योति वाल्मीकि मंदिर,व भगवती मंदिर, विराजमान हुई श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने कहा कि राम ज्योति के माध्यम से संपूर्ण ब्रजमंडल में की ज्योति प्रज्वलित करने हेतु यह आयोजन रखा गया है, इस राम ज्योति से सनातनी हिंदू मंगल दीप जलाएंगे. राष्ट्रीय महामंत्री अभिजीत बिसेन और राष्ट्रीय महामंत्री गिर्राज वाल्मीकि ने कहा कि संपूर्ण हिंदू जनमानस ज्योति से प्रेरणा लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए संकल्प वान बने श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, ने कहा कि ऐसे आयोजन बंधुत्व की भावना, कायम करते है भगवान राम के मंदिर बनने के बाद प्रथम दिवाली पर संपूर्ण ब्रजमंडल में इसी ज्योति से मंगलदीप जलाए जाएंगे
ज्योति के वठेन गेट पहुंचते ही ढोल नगाड़ा के साथ नगर वासियों ने पुष्प वर्षा की ज्योति वाल्मीकि पार्क स्थित मंदिर पहुंची, उसके बाद प्राचीन भगवती मंदिर पर ज्योति को स्थापित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित जय राम शर्मा, राजेश पाठक, ठाकुर नरेश सिंह, सुभाष शर्मा, सुखराम सिंह, रामप्रकाश पटवारी, सत्य प्रकाश शर्मा, ताराचंद शर्मा, सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद थे

Spread the love