मथुरा। कोसीकला क्षेत्र में मैक्स पिकअप की चपेट में आकर दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव हेट विद्या हीचापुर, थाना कोंच, जिला गया, बिहार की रहने वाली भट्टे पर काम करने के लिए लेबर होडल, जिला पलवल, हरियाणा के लिए ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। ये लोग गया बिहार से अलीगढ़ तक ट्रेन से आए थे। अलीगढ़ से मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर होडल जाते समय कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात बीसा नगरिया के पास चालक की तेजी और लापरवाही से चलाने के कारण मैक्स की पिकअप की टक्कर एक बिजली के पोल से हो गई जिससे बिजली का तार टूट गया। जान बचाने के लिए मैक्स पिकअप में बैठे लोग मैक्स पिकअप से नीचे कूदने लगे, तभी चालक ने गाड़ी पीछे हटा दी जिससे 8-9 व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आ गए। जिसमें गौरी देवी पत्नी सुकेंदर माझी उम्र 35 वर्ष, बच्ची कोमल उम्र 2 वर्ष पुत्री सुकेंदर, कुंती देवी पत्नी प्रेम माझी उम्र 28 वर्ष, बच्ची प्रियंका पुत्री प्रेम माझी उम्र दो वर्ष कीमौके पर चारों की मृत्यु हो गई। इनके अलावा काजल पुत्री रामबली उम्र 17 वर्ष कुमारी जीरा पुत्री रामबली उम्र 19 वर्ष कुमारी माना पुत्री सरजू मां उम्र 21 वर्ष गगन कुमार पुत्र जीतन उम्र 3 वर्ष घायल है, जिन्हें chc कोसीकला लाया गया। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर किया कर दिया गया।