मथुरा। कैंट कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वह कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाएं। टेंडर की गाइड लाइन के अनुसार कर्मचारी लगाएं। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी।
गुरुवार को कैंट कार्यालय पर मुख्य अभियंता मथुरा जोन एसके जैन ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। इसमें देखा गया कि कंपनी का कार्य सही नहीं है। कार्य की गुणवत्ता भी सही नहीं है। उपभोक्ताओं का सर्वे भी सही प्रकार नहीं किया गया। उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन संबंधी पूरी जानकारी करनी है। टेंडर की गाइड लाइन के अनुसार कर्मचारी नहीं लगाए गए। मुख्य अभियंता ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि सही मैन पावर लगाएं। बैठक में अधीक्षण अभियंता शहरी सुरेश चन्द्र रावत, अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा, अधीक्षण अभियंता महेन्द्र पाल सिंह, एक्सईएन गौरव कुमार, एक्सईएन राया रामनाथ यादव आदि के अलावा जीएमआर कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। चीफ इंजीनियर ने बताया कि गत दिवस हुई बैठक में कंपनी प्रतिनिधियों को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी।