मन को भा गईं नम्रता की प्रस्तुतियां, भक्ति के आनंद में डूबे लोग

बृज दर्शन

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जनोत्सव में इस ब्रज में भक्ति की रस धार बही। करीब 45 मंचों पर मथुरा वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन और बरसाना में भगवान लीलाओं का मंचन किया गया। नृत्य संगीत के साथ भक्ति गायन ने लाखों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। महोत्सव के अंतिम दिन उभरती हुई गायक कलाकार नम्रता सिंह की प्रस्तुति सभी के मन को भा गई।
जुबली पार्क के मुक्ताकाशी रंगमंच पर कुमारी नम्रता सिंह ने भगवान कृष्ण पर अपने मधुर स्वर से अनेक प्रस्तुति दीं। साथी कलाकार प्रिया चौहान -कोरस, ढोलका पर सुधीर मौर्या, कीबोर्ड पर गजेंद्र सिंह और दिनेश के साथ नम्रता सिंह ने लल्ला के सुन के मैं आयी यशोदा मैया दे दो बधाई , लड़ गई अखियां सखी रे बाँके बिहारी से , नैना घनश्याम के कटीले हैं कटार से, काली कमली वाला मेरा यार है , मुकुट सर मोर का आदि भजनों पर भक्ति का इंकार तड़का लगाया। नम्रता के भजनों का लोगों ने तालियां बजाकर जमकर आनंद लिया।


इस मौके पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, तकनीकी विशेषज्ञ आरके जायसवाल, विप्रा के अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने कुमारी नम्रता सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Spread the love