खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा

टॉप न्यूज़

मथुरा। केआरएसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित खो-खो, कबड्डी बालक बालिकाओं 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय के सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज ने फीता काट , टॉस उछाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम अंगूरी देवी व द्वितीय -के आर एस डी कॉलेज बालक वर्ग में राधास्वामी इंटर कॉलेज, प्रथम व द्वितीय -के आर एस डी कॉलेज रहा साथ ही बालक वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में कान्हा माखन प्रथम सोफिया पब्लिक स्कूल, द्वितीय बालिका वर्ग में अंगूरी देवी प्रथम के आर एस डी द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज एच एल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आलोक भारद्वाज अंगूरी देवी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप चौधरी व जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सुनील श्रीवास्तव कोच वेद प्रकाश पांडे सोनिया ,गरिमा ,पूनम चौधरी, गौरव पचोरी, असम राइफल के घुड़सवार खिलाड़ी मेघना शर्मा वह अन्य कोच उपस्थित रहे।


विद्यालय सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज ने खिलाड़ी के मनोबल बढ़ाने के लिए कैश प्राइजेस व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए आशीष दिया।
आयोजन कर्ता तपन शर्मा ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास व खेलों पर भी ध्यान लगाने को कहा।

Spread the love