जन्माष्टमी पर 25 से 27 तक ब्रज में गूंजेंगे भक्ति के गीत

टॉप न्यूज़

  • भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव समारोह में कान्हा को रिझाने आ रहे है प्रख्यात भजन गायक

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251वे जन्मोत्सव समारोह में कन्हैया मित्तल, गोविंद भार्गव सहित कई प्रख्यात भजन गायक अपनी आवाज का जादू कान्हा के भक्तों पर चलाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित भजनों की यह श्रृंखला 25 से 27 अगस्त तक चलेगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योंहार वैसे तो देश भर में मनाया जाता है। इसके अलग अलग ढंग देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलते हैं, लेकिन जन्मभूमि होने के नाते मथुरा में इसका अपना अलग रंग ढंग ओर उल्लास नजर आता है। इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वा जन्मोत्सव समारोह होने के कारण इसे भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इसमें प्रमुख कलाकारों की भजनों प्रस्तुति भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 25 अगस्त को प्रख्यात भजन गायक गोविंद भार्गव अपनी प्रस्तुति रात 9 बजे से 11 बजे तक जुबली पार्क स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर देंगे। इसी मंच पर 26 अगस्त को रात 8 बजे से इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार भजन सुनाएंगे। इसी दिन शाम पांच बजे से डाक्टर यासमीन सिंह अपनी नृत्य प्रस्तुति पाञ्चजन्य के मंच पर देंगी। 27 अगस्त को रात आठ बजे से प्रख्यात गायक कन्हैया मित्तल अपनी मधुर आवाज से कान्हा के भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मथुरा, वृंदावन समेत ब्रज के अन्य स्थानों पर 19 छोटे मच तैयार कराए जा रहे हैं।इन स्थानों पर ब्रज के कलाकार मंचन करेंगे।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 5251 वे जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक कलाकर अपनी प्रस्तुति देने यहां आ रहे हैं। जन्मोत्सव के कार्यक्रम 25 अगस्त से प्रारंभ होंगे।

Spread the love