मथुरा। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी एवं हत्या के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन एवं रैली निकाली गईं। कैंडल मार्च निकाल होली गेट पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं आईएमए ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आईएमए के आह्वान पर शनिवार को निजी चिकित्सकों ने हड़ताल की। सुबह निजी अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को बगैर इलाज लौटना पड़ा। जुबली पार्क स्थित आईएमए भवन में सभी चिकित्सक एकत्रित हुए और सभा की। डा.डीपी गोयल,डा.अशोक अग्रवाल,आईएमए अध्यक्ष डा.मनोज गुप्ता,सचिव डा.योगेश अग्रवाल आदि ने कोलकाता की घटना की निंदा की और अपनी-अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पढ़ा गया। कलेक्ट्रेट पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि कोलकाता की घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर किया है। आज देश के अस्पतालों में चिकित्सकों को विभिन्न प्रकार के खतरों व भय के बीच काम करना पड़ता है। अक्सर अस्पताल में घटनाएं होने के बाद चिकित्सक वर्ग को न्याय नहीं मिल पाता है। कोलकाता की घटना में निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच करने की मांग की।
केन्द्रीय कानून बनाया जाए
आईएमए अध्यक्ष डा.मनोज गुप्ता एवं सचिव डा.योगेश अग्रवाल के अनुसार डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार की अराजक घटनाओं से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।
डैंपीयर से निकला कैंडल मार्च
ज्ञापन देने के बाद चिकित्सक आईएमए हॉल पहुंचे। शाम को डैंपीयर नगर से कैंडल मार्च होलीगेट चौराहा तक निकाला। होलीगेट चौराहे पर मोम बत्ती जलाकर मृतक चिकित्सक को श्रद्धाजंलि दी। पैदल मार्च करते हुए चिकित्सक आईएमए हॉल पहुंचे। वहीं दिनभर चिकित्सा संस्थान बंद रहे। ओपीडी एवं अन्य सुविधाएं बंद रहीं।
ये रहे मौजूद
बैठक-प्रदर्शन में डा.डीपी गोयल, डा.अशोक अग्रवाल, डा.एसके वर्मन, डा.मुकेश जैन, डा.ललित वाष्र्णेय ,डा.अवधेश अग्रवाल, डा.बिजेन्द्र तिवारी,डा.वर्षा तिवारी, डा.राकेश मेहता, डा.प्रकाश अग्रवाल, डा.निधि जैन, डा.प्रवीन गोयल,डा.अनु गोयल, डा.हरीश अग्रवाल,डा.अनिल चौहान, डा.रंजीत चौधरी, डा.शिल्पी गोयल,डा.ज्योति अग्रवाल,डा.आशीष गोपाल,डा.रूपा गोपाल,डा.गौरव भारद्वाज,डा.आरएस मौर्या,डा.हार्दिक जैन,डा.ओपी अग्रवाल आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
शांति मार्च निकाला
कोलकाता बंगाल के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ऑन ड्यूटी महिला डाक्टर से रेप के बाद हत्या पर डेंटल चिकित्सक भी आक्रोशित हैं। आईडीए के दंत चिकित्सकों द्वारा पूरे दिन ओपीडी बंद कर विकास बाजार से होली गेट तक प्रदर्शन एवं शांति मार्च निकाला। डा.जयपाल सिंह डा. धीरज सिंघल, डा.वैभव अग्रवाल, डा. रामबल्लव, डा. सिद्धार्थ, डा. आकाश, डा. विवेक, डा. प्रशांत, डा. श्रेय, डा. सौरभ, डा. सुरभि आदि सम्मिलित रहे ।
दो मिनट का रखा मौन
राष्ट्रीय मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को मां सरस्वती अस्पताल, जयसिंहपुरा मथुरा में सभी सेवाएं बंद रही। सभी डाक्टर, मैनेजमेंट और स्टाफ ने मिलकर मृतक डाक्टर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में दीपक गोयल, डा. पूनम अग्रवाल, डा.अंकित अग्रवाल, डा.सुरंगना अग्रवाल, डा.शैलेश अग्रवाल, डा.विनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।