पिंटू उपाध्याय
मथुरा। कोसीकलां में बगैर बिल एवं बिना लाइसेंस की दवाएं मिलने पर कार्रवाई की गई है। औषधि विभाग ने आठ दवाओं के नमूने भर जांच को भेजे हैं। मकान-गोदाम में मिली दवाओें की जानकारी की जा रही है। दवा कंपनी,सैंपल एवं जेनरिक हैं। इधर कार्रवाई अन्य दवा विक्रेताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है।
कोसी स्थित लालाराम मार्ग स्थित एक मकान पर औषधि विभाग के निरीक्षक प्रेम पाठक ने क्षेत्रीय थाना पुलिस के सहयोग से अमित के मकान पर छापा मारा। यहां नौ लाख रुपये की दवाएं मिली हैं। यह दवाएं बिल एवं और बिना लाइसेंस के थीं। जेनरिक, ब्रांडेड,सैंपल दवाएं हैं। आठ नमूने लिए गए हैं। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने बताया कि बगैर बिल एवं बगैर लाइसेंस के अमित नामक युवक ने दवाओं का भंडारण कर रखा था। आठ नमूने लिए गए हैं। पूछताछ जारी है।