विकास कार्य में बाधक बन रहे बंगाली केशव दास की अध्यक्ष ने डीएम से की शिकायत, कुंडो के आसपास खाली पड़ी जमीनों पर कुटिया के नाम पर किया कब्जा

बृज दर्शन

पंडित उत्तम शर्मा

मथुरा। ब्रज में साधु भेष धारियो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इनका गैंग है। यह विख्यात व प्राचीन कुंडों कब्जा भी किए हुए हैं। साधु वेशधारी स्थानीय व श्रद्धालुओं के हित में सरकार द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों में बाधा डालकर मुख्यमंत्री के सराहनीय कार्य व प्रयासों को पलीता लगाकर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। इससे ब्रज की छवि भी धूमिल हो रही है। साथ ही साधुओं पर से लोगों का विश्वास भी उठ रहा है। ऐसा ही मामला गोवर्धन तहसील के राधाकुंड नगर पंचायत क्षेत्र में सामने आया है। राधाकुंड नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह से से मुलाकात कर ज्ञापन सोंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। डीएम को दिए ज्ञापन में अध्यक्ष ने लिखा है कि राधाकुंड श्याम कुंड व ललिता कुंड के विकास के लिए सरकार द्वारा समय-समय दी गई धनराशि से उनका विकास व देख रेख चली आ रही है। वंदना योजना के अंतर्गत राधाकुंड श्यामकुंड पर वंदना योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों व लगने वाले अहोई अष्टमी मेले के दौरान प्रशासन के बैठने के लिए एक कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त निर्माण को एक बंगाली केशव दास प्रशासन को बरगलाकर अपना अस्तित्व जमाना चाहता है। पूर्व में भी सरकार द्वारा विकास कार्य कराए गए हैं। राधाकुंड व श्याम कुंड के चारों ओर कुछ बंगालियों ने खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर कुटिया बना ली हैं। कुटिया के नाम पर गेस्ट हाउसों शौचालय आदि का निर्माण हो रहा है। इससे कुंड का जल धीरे-धीरे दूषित हो रहा है। अगर समय रहते शासन ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की तो पौराणिक धरोहरों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। चेयरमैन ने डीएम से सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु पुनः अनुमति प्रदान करने व विकास कार्य में रुकावट करने वाले साधु भेषधारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान सभासद भोला दुबे पप्पन शुक्ला सुभाष राकेश संजय अशोक गोस्वामी व चेयरमैन प्रतिनिधि विकास आदि मौजूद रहे।

Spread the love