-थर्मल स्क्रीनिंग सहित सेनिटाइज़ेशन कराकर छात्रों को दिया गया प्रवेश
मथुरा। सात महीने बाद जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा फिर से गुलजार हो गया। सोमवार को कैंपसों में छात्र-छात्राओं की चहलकदमी से रौनक लौट आई। हालांकि पहले दिन विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या काफी कम रही। बीटेक, बीबीए, बीसीए, बीए, बीएससी, बीकाॅम एवं अन्य स्नातक के प्रथम वर्ष तथा एमसीए, एमबीए, एमटेक एवं अन्य स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं रोस्टर के हिसाब से संचालित कराईं। सेनिटाइज़ेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिले में विभिन्न काॅलेजों और विश्वविद्यालय में मार्च 2020 से कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थीं। शासन ने पिछले दिनों सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू कराने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसे लेकर सोमवार को जीएलए विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश खोला गया। पहले दिन करीब 30 फीसदी छात्रों को बुलाया गया। विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और हाथों को सैनिटाइज कराया गया। सभी छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। छात्रों को कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया गया।
कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि यूजीसी और शाशन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुसार ही विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए खोला गया है। सभी को कोविड के नियमों की जानकारी दी गई है। कक्षाओं में जिस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन छात्रों से कराया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार हाॅस्टलों में सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइज़ेशन का कार्य नियमित प्रगति पर है।
शाषन और यूजीसी द्वारा छात्रों के लिए काॅलेज और विश्वविद्यालय खोले जाने के आदेश पर ख़ुशी जाहिर करते हुए जीएलए के कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि शाषन और यूजीसी के द्वारा दिशा निर्देशों का नियमित पालन किया जायेगा और छात्रों की सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित की जायेंगी। यही नहीं ऑनलाइन कक्षाएं भी नियमित रूप से सुचारू हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम कार्यशाला, सेमिनार, गेस्ट लेक्चर, रिसर्च गतिविधि जैसी विभिन्न सुविधाओं में छात्रों को प्रतिभाग करने का अवसर ऑनलाइन मिलेगा।