भावी पीढ़ी में चरित्र निर्माण के लिए स्काउटिंग आवश्यक

टॉप न्यूज़

मथुरा ! उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था जनपद मथुरा के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में आहूत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमान किशन चौधरीजिला पंचायत अध्यक्ष ,कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर मथुरा वृंदावन नगर निगम श्रीमान विनोद अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान रविंद्र सिंह ,मुख्य आयुक्त डॉ कमल कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गयासरस्वती वंदना विनेश शर्मा गुरु प्यारी सत्संगी श्रीमती सुषमा अग्रवालअनीता मुद्गल द्वाराप्रस्तुत की गई

अतिथि परिचय डॉ. कमल कौशिक मुख्य आयुक्त द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए किशन चौधरी द्वारा कहा गया कि स्काउटिंग आज की आवश्यकता है भावी पीढ़ी में चरित्र निर्माण के लिए इस संस्था से जुड़ना बहुत आवश्यक है। आज का समाज इस बात की आवश्यकता अनुभूति करता है कि सभी विद्यार्थी स्काउटिंग में रहे क्योंकि देश के लिए अच्छे नागरिक तैयार करने है अच्छे नागरिक तैयार करने के लिए स्काउटिंग गाइडिंग संस्था मील कापत्थर साबित होगी। समय की मांग है कि प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक इस संस्था से युवा जुड़े और देश के प्रति अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहे।डॉ. कमल कौशिक मुख्य आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मथुरा की स्काउट गाइड संस्था ने देश में अपना एक स्थान बनाया है। कोविड काल में जनपद के अंदर एक अच्छा काम किया गया जिले ने अपना स्थान पूरे देश में बनाया। आज जनपद में स्काउट गाइड संस्था जनपद मेंसभी विद्यालयों प्रशिक्षण का कार्य कर रही है। सभी प्रधानाचार्य बंधु अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड संस्था के प्रशिक्षण शीघ्र करायें जिससे योग्य लोग तैयार हो सके। आज स्काउट गाइड प्रशिक्षण के द्वारा उच्च संस्थानों में प्रवेश के साथ-साथ नौकरियों में भी इसके लिए विशेष आरक्षण है।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान विनोद अग्रवाल द्वारा कहा गया किआज मथुरा के अंदर स्काउटिंग गाइड संस्था ने अपना एक स्थान बनाया है और मैं देखता हूं कि यहां बहुत ही अनुशासित स्काउट गाइड तैयार करने का कार्य किया जा रहा है जो आज देश की आवश्यकता है। वास्तव में संस्था के द्वारा अच्छे नागरिक तैयार जो किये जा रहे हैं वह समाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।मथुरा में स्काउटिंग संस्था बहुत पुरानी है। इसके द्वारा जो कार्य किया जा रहेवह सराहनीय हैं मथुरा में कोई आपदा मुसीबत आती है उस समय यह संस्था सबसे अगली पायदान पर खड़ी दिखाई देती है।कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट गाइड संस्था के जिला उपाध्यक्ष श्रीमान महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि स्काउट संस्था को जहां भी आवश्यकता होगी में हमेशा इसके लिये तय्यार हूँ। आज इसके विस्तार की और अधिक आवश्यकता है।कार्यक्रम में डी ओ सी अशोक सोलंकी ने सभी से प्रशिक्षणशीघ्र कराने का आग्रह किया।कार्यक्रम का संचालन जोगिंदर सिंह जिला सचिव स्काउट गाइड संस्था मथुरा के द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन डॉ॰ राकेश माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में 24 पदाधिकारी को स्काउट के प्रमाण पत्र बांटे गए। मथुरा जनपद से प्रमुख रूप से डॉ अखिलेश यादवडॉ॰ मनवीर सिंह निखिल अग्रवाल वीरेन्द्र उपाध्याय हरिओम गुप्ता कमल गौड, अतर सिंह, श्रीकांत वर्मा, मुकुट सिंह ,संजय पांडे, श्याम पांडे श्रीमती शालिनी अग्रवाल श्रीमती अंजना शर्मा श्रीमती गोर प्यारी सत्संगी श्रीमती सुषमा अग्रवाल श्रीमती भारती पांडे श्रीमती लता सिंह श्रीमती कविता सक्सेनाश्रीमती दीपा चौधरी श्रीमती रेनू सिंह अनीता आचार्य सुशील पचौरी पवन कुमार अरुण कुमार विनेश शर्मा रेनू सिंह रीना सिंह हनुमान प्रसाद विनोद शुक्ला उमेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love