मथुरा। मथुरा रेडियोलॉजी संगठन की बैठक स्थानीय एक होटल में हुई, जिसमें डा.रूपा अग्रवाल को अध्यक्ष एवं डा.प्रशांत नाथ गुप्ता को सचिव चुना गया। इसके अलावा डा.अंकित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष,डा.नीति सिंह एवं डा.कामिनी सिसौदिया को उपाध्यक्ष चुना गया। इस संगठन को दो साल पूर्व रजिस्टर्ड कराया गया था। इसमें करीब 30 सदस्य हैं। गठन के बाद कोर कमेटी ने मथुरा में रेडियोलोजी सर्विस की गुणवत्ता एवं आधुनिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। इस मौके पर डा.हार्दिक जैन,डा.सुधीर सिंह, डा.भावना शर्मा, डा.दीपक अग्रवाल, डा.अभय, डा.मनीष यादव आदि रेडियोलॉजी चिकित्सक मौजूद रहे। आईएमए ,नर्सिंग होम एसो आदि ने नई टीम को बधाई दी है।