विजिलेंस ने सात स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, बकाये पर कटवाए 68 कनेक्शन

ब्रेकिंग न्यूज़


मथुरा। मथुरा विजिलेंस ने शेरगढ़ क्षेत्र में कार्यवाई करते हुए सात स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी वहीं टीमों ने चौमुहां क्षेत्र में बकाये पर 68 कनेक्शन कटवाए। सोमवार को चौमुहां एसडीओ शुभम अग्रवाल एवं विजिलेंस प्रभारी शिवकुमार ने टीम के साथ शेरगढ़ क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाते हुए सात स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी यहां पांच एसी डायरेक्ट चलते मिले। वहीं बिजलीकर्मियों ने चौमुहां नौगॉव, दलौता आदि क्षेत्र में बकाया बसूली अभियान चलाया और 68 कनेक्शन कटवाए।

Spread the love