फरह। रहीमपुर बिजलीघर क्षेत्र के बेगमपुर गांव में बिजली विभाग ने चौपाल लगाई। ग्रामीणों से बातचीत की और समस्या जानी। बकाया राशि जमा करने की अपील की। सोमवार को एसई देहात विनोद कुमार,एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा,एसडीओ फरह नवनीत सिंह के साथ बेगमपुर पहुंचे। कुछ घरों पर डोर नॉक किया और ग्रामीणों से संपर्क साधा। किश्त सुविधा के बारे में बताया। बकाया राशि जमा करने की अपील बकायेदारों से की।