जाकर शिवानी के परिजनों को पूर्ण रूप से दिया समर्थन , सुसाइड करने को मजबूर करने वाले अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने का दिया आश्वासन
– लगातार ऑफिस में टॉर्चर होने से लड़की ने किया था सुसाइड, पिया था जहर
– मौके से मिला था सुसाइड नोट, लिखी थी सारी बातें
गाजियाबाद! नंदग्राम क्षेत्र के हरी नगर घूकना में रहने वाली शिवानी त्यागी ने दिनाक 12/07/24 को जहर पिकर किया था सुसाइड पुलिस ने दो 14/07/24 दिन बाद किया मुकदमा दर्ज अभियुक्तों के खिलाफ जिसमे एक अभियुक्त अकरम की गिरफ्तारी कर ली गई है और बाकी लोग अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है शिवनी के भाई द्वारा बताया गया कि शिवानी एक प्राइवेट बैंक में जॉब करती थी जहां पर ऑफिस में तीन व्यक्तियों द्वारा शिवानी को लगातार उसके साथ टॉर्चर बाजी की जा रही थी उसकी बहन शिवानी को ऑफिस में कार्यरत पर व्यक्ति ज्योति चौहान, मोहम्मद अकरम, व बासिद, और अन्य ऑफिस के लोगों द्वारा टॉर्चर किया जा रहा था शिवानी द्वारा यह सब बात सुसाइड नोट में लिखकर सुसाइड किया है कभी उसके कपड़ों को लेकर कभी उसके खाने को लेकर उसे काफी अन्य तरह की बातें कह कर उसे टॉर्चर करा जा रहा था जिसमें शिवानी द्वारा ऑफिस में कंप्लेंट भी की गई परंतु ऑफिस के अधिकारियों द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया शिवानी ने अपनी मम्मी को भी यह बात बताई थी उसकी मम्मी द्वारा भी यह कह दिया गया कि कोई बात नहीं बेटा थोड़े दिन टॉर्चर करेंगे थोड़े दिन परेशान करेंगे फिर सब सही हो जाएगा परंतु वह नहीं माने और फिर शिवानी ने तंग आकर अपना रिजाइन भी डाला परंतु ऑफिस अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत से शिवानी का रिजाइन लेटर भी कैंसिल कर दिया गया और दोबारा रिजाइन ना दे पाए कंप्यूटर से उसका वह ऑप्शन भी बंद कर दिया गया जिससे वह दोबारा रिजाइन भी ना दे सके इन तीनों लोगों की टॉर्चर बाजी को सुनकर वह काफी परेशान हो गई थी और फिर उसने सुसाइड करने का कदम उठाया जिसमें उसने लिक्विड जहर पीकर सुसाइड कर लिया सुसाइड करने के बाद शिवनी को गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल शिवानी को ले जाया गया वहां से शिवानी को दिल्ली गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर शिवानी को अस्पताल द्वारा मृत घोषित कर दिया आज शिवानी त्यागी के आवास पर शिवानी त्यागी के अपराधियों को गिरफ्तारी कर लेकर और उनका समर्थन देने राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी द्वारा उनका एक प्रतिनिधिमंडल शिवानी के घर पहुंच जिसमें राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी द्वारा व उनके दल के काफी व्यक्तियों द्वारा वहां जाकर शिवानी त्यागी के भाई व उसका परिवार को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि हम इस पूरे हुए इस घटनाक्रम में आपके साथ खड़े हैं और हमारा पूरा दाल आपके साथ है जल्द से जल्द बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हमें अगर धरना देना हो तो हम धरना देने को भी तैयार हैं और जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा करवाएंगे राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी द्वारा कहा गया कि अगर जल्द से जल्द पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं करती तो और हमे अगर गाजियाबाद कमिश्नरेट के यहां धरना देना पड़ा तो हम धरना देने को भी तैयार हैं
रिपोर्ट अरुण वर्मा