पहले पिलाई दोस्त को शराब, फिर कार में बिठाकर की बुरी तरह मारपीट

टॉप न्यूज़


युवक से मारपीट करने का वीडियो वायरल, रिपोर्ट

छह नामजदों पर दर्ज हुआ मुकदमा

.News4live

मथुरा। थाना हाईवे के अंतर्गत चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी युवक को कार सवारों द्वारा कार में ले जाकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। पीड़ित युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोप है कि युवक को शराब पिलाने के बाद जमकर मारपीट की गयी। मामला चार जुलाई दोपहर का है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले की जांच करने में जुट गयी है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस पीड़ित के घर गयी लेकिन वहां पीड़ित नहीं मिला। सूचना के बाद उसके भाई रवि उपाध्याय ने थाने में तहरीर दी। इसमें कहा है कि चार जुलाई को उसका भाई मनोज घर पर था। आरोप है कि विवेक उर्फ गुल्ला, रवि ठाकुर, रोहित, बंटी, मौनू आदि घर से आई-20 कार में मनोज को बहला-फुसला कर ले गये। कार में उसके भाई को शराब पिलाकर लात, घूंसे, लाठी, डंडे आदि से जान से मारने की नीयत से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में उसे अधमरा कर छोड़ गये। इसकी जानकारी होने पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक हाइवे उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में रवि उपाध्याय की तहरीर पर विवेक उर्फ गुल्ला, रवि, रोहित, बंटी, मोनू और लकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जानकारी की जा रही है।

————

सोशल मीडिया पर हाइवे क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक को उसके साथी कार सवार बुरी तरह से पीट कर रहे हैं। नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

-डा. अरविंद कुमार, एसपी सिटी

Spread the love