मथुरा ! शहर कोतवाली इलाके की बैंक कॉलोनी के रहने वाले आढ़ती योगेंद्र कुमार गर्ग गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए जिनका शव शुक्रवार की शाम को शिवताल कुंड में मिला है।
कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर स्थित बैंक कालोनी में रहने वाले योगेंद्र कुमार गर्ग की कृषि उत्पादन मंडी समिति में 18 सी संख्या आढ़त है। वह गुरुवार दोपहर आढ़त से अपने बचपन के दोस्त विकास अग्रवाल निवासी गुरु नानक नगर के पास पहुंचे। वहां से रात लगभग नौ बजे करीब श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भजन सुनने की बात कहकर निकले। इससे पूर्व अपनी पत्नी रिचा गर्ग को भी फोन कर बताया कि उनके लिए खाना न बनाएं। देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। रात में कोई सुराग नहीं लगा। इस पर परिवार ने आढ़तियों को जानकारी दी। सुबह सभी एकत्रित होकर शहर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल की। उन्होंने विकास अग्रवाल को भी पूछताछ के लिए कोतवाली बुला लिया। इसी दौरान शिवताल कुंड के पास स्कूटी खड़ी मिली। उसका लॉक लगा हुआ था। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। देर शाम तक व्यापारी का शिवताला कुंड में फायर सर्विस और गोताखोर में तलाश किया कहीं सुराग नहीं लगा। योगेंद्र के भाई आशीष गर्ग ने बताया कि भाई के दो बेटे निखिल और ललित है। निखिल आढ़त पर ही काम करता है। परिवार मूलरूप से सौंख का रहने वाला है। पिता निरंजन प्रसाद भी आढ़त का ही काम करते हैं।
मंडी बंद होने से किसान हुए परेशान
आढ़ती योगेंद्र के लापता होने के चलते शुक्रवार को अन्य आढ़तियों ने अनाज मंडी को बंद कर दिया। इससे मंडी का व्यापार प्रभावित हुआ। अपने अनाज को लेकर मंडी में बिक्री करने आए किसानों को भी परेशान होना पड़ा। मंडी महामंत्री दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि योगेंद्र गर्ग की तलाश में सभी लगे हैं। आढ़ती इस घटना से चिंतित हैं।