पागल बाबा बिजली घर की होगी क्षमता वृद्धि, 18 जुलाई को बिजली रहेगी बंद

टॉप न्यूज़

मथुरा। पागल बाबा बिजली घर की क्षमता वृद्धि करने की तैयारी बिजली विभाग ने कर ली है 18 जुलाई को 33/11 केवी उपकेंद्र पागल बाबा के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5MVA से बढ़ाकर 8 MVA की जायेगी। जिससे विधुत आपूर्ति सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बंद रहेगी! विधुत सप्लाई बाधित होने वाले क्षेत्र
बिहारी जी वाला क्षेत्र, परिक्रमा मार्ग, बनखण्डी, लोई बाजार, किशोर पूरा, गौतम पाड़ा,कैलाश नगर, गोधली पुरम, रमन रेती आदि हैं, संत कॉलोनी, आनंद वाटिका,परिक्रमा मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, गोपाल खार, चामुंडा देवी वाला क्षेत्र, cfc चौराहा, बजाजा आदि क्षेत्र है एसडीओ संदीप बासनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है क्षमता वृद्धि से बिजली आपूर्ति में और सुधार होगा

Spread the love