डॉक्टर्स डे के अवसर पर धूमधाम से किया गया सम्मान समारोह

टॉप न्यूज़

मथुरा। 1 जुलाई 2024 को डॉक्टर दिवस के शुभ अवसर पर प्रथम पहल धर्मार्थ क्लिनिक मसानी तिराहा मथुरा पर डॉक्टर्स का सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज, ममता बिंदल, डॉ अशोक अग्रवाल, संस्थापक सीए अमित अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोयल , कोषाध्यक्ष पंकज तालीवाल,उपाध्यक्ष मनोज बंसल, योगेश अग्रवाल, मनीष सोरावाला, सलाहकार अनुपम शर्मा, रूपेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मंत्री प्रियेश अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, डॉ आर एस मौर्या, विजय बंसल इत्यादि ने कैक काटकर किया।
संस्थापक सीए अमित अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल व संस्थागत पदाधिकारियों ने सभी डॉक्टर्स का अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया एवं ओपीडी पर सेवा दे रहे डॉ सी.एम मावर,डॉ हर्षित जैन, डॉ अनुपम महाजन, डॉ विकास कुंतल, डॉ सौरभ राय, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ नितिन गोयल,डॉ दिवाकर गोयल,डॉ सौरभ बंसल, डॉ सिद्धार्थ धनगर, डॉ डी.सी.खंडेलवाल, डॉ अंशु शर्मा, डॉ प्रियंका जैन, डॉ चिन्मय खंडेलवाल, डॉ राजीव अग्रवाल,डॉ राजकुमार, इत्यादि डॉक्टर्स की टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थापक सी.ए. अमित अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर्स को भारत में सबसे ऊँचा दर्जा दिया जाता है क्योंकि डॉक्टर हमेशा निस्वार्थ भाव से अपने पेशेंट्स की सेवा करते हैं और दिन रात एक करके देश में व्याप्त हर प्रकार की बीमारियों से हम लोगों की देखभाल करते हैं और भगवान के रूप में हमारी रक्षा करते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स दिवस के शुभ अवसर पर संस्था के सभी डॉक्टर्स का सम्मान करके हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं संस्था का संस्थापक होने के नाते संस्थागत ओपीडी पर सेवा दे रहे सभी डॉक्टर्स का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और हृदय से धन्यवाद देता हूं। महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी जी महाराज एवं डॉ अशोक अग्रवाल एवं डॉ नितिन गोयल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवार्थ कार्यों की विवेचना करते हुए सेवा भावी लोगो से संस्था से जुड़ने का आग्रह किया साथ ही संस्था को चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे ऐसी उपेक्षा सभी संस्थागत सदस्यों से की। अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल व महामंत्री योगेश गोयल साड़ी वाले ने ओपीडी पर निशुल्क रुप से दी जा रही सेवाओं को निर्धन वर्ग के लिए अच्छा और सराहनीय कार्य बताया और अपने शब्दों में संस्था इसी प्रकार से कार्य करती रहे ऐसी कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील जी कनुआ,गिरीश वर्मा, हरीश अग्रवाल, सुरेश चंद्र बंसल, हरीश वाली, काजल, गौरव पंडित इत्यादि मुख्य से उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया।

Spread the love