-पिछले साल सड़क दुर्घटना में मेडिकल छात्रा की हो गई थी मृत्यु
मथुरा। दो जिंदगियों को रोशनी देने वाली मेडिकल छात्रा ‘खुशी ’की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को है। उसे याद कर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गत वर्ष अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव गुप्ता की पुत्री खुशी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वह केडी मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मृत्यु के बाद परिजनों की सहमति के बाद नेत्रदान कराया गया। खुशी की पहली पुण्यतिथि पर सिटी हॉस्पिटल एवं कल्याण ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया है। सिटी हॉस्पिटल के संचालक एवं आईएमए के संयुक्त सचिव डाक्टर गौरव भारद्वाज के अनुसार ब्लड बैंक का आयोजन कल्याण ब्लड बैंक में होगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की गई है।