लखनऊ/आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात अधीक्षण अभियंता संजय कुमार जैन का प्रोमेशन मुख्य अभियंता पद पर हो गया है। वह मथुरा जोन में मुख्य अभियंता पद की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर यह आदेश उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने जारी किए गए हैं। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह लखनऊ, विक्रम सिंह,देवेन्द्र चन्द्र वर्मा शक्ति भवन,विजय राज सिंह वाराणसी,प्रमोद कुमार कार्यवाहक चीफ गाजियाबाद,राज आलोक लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा लखनऊ,संजय कुमार गुप्ता मेरठ,हारून असलम लखनऊ एवं अधीक्षण अभियंता नीरज कुमार का भी प्रमोशन हुआ। शासन का आदेश जारी होने के बाद जैसे अधिकारी एवं इंजीनियरों को इसकी जानकारी हुई तो उनके द्वारा चीफ इंजीनियर एसके जैन को बधाई दी जा रही हैं।