प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे राधा रानी के दर,, मांगी अपने वक्तव्य के लिए माफी

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। राधा रानी के बारे में लोगों को गलत तथ्य बताए जाने के बाद उठे बवाल और संत समाज में विरोध को देखते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना के राधा रानी मंदिर पहुंचे । यहां उन्होंने अपने वक्तव्य के लिए राधा रानी से क्षमा याचना की। 

पंडित अमित भारद्वाज,  पदाधिकारी ब्रज तीर्थ देवालय न्यास ने बताया कि मंदिर में प्रदीप मिश्रा को न तुलसी दी गई, न माला और न ही प्रसादी।

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यवाहक उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने बताया राधा रानी के दरबार में मध्य प्रदेश से आये प्रदीप मिश्रा जिन्होंने कुछ टिप्पणी हमारी आराध्य राधा रानी के विषय में अपनी कथा में कही थी। 

जिससे समस्त बृजवासियों में रोष था, मथुरा में भागवत आचार्य मृदुल कांत शास्त्री और बरसाने में रमेश बाबा के नेतृत्व में एक पंचायत भी हुई जिसमें समस्त बृजवासियों के अलावा मथुरा के संतों, महंतों, कथावाचकों और भागवत आचार्याओं ने तीखे शब्दों में निंदा की और उसके पश्चात तीन दिन का समय प्रदीप मिश्रा को दिया था कि वह जाकर राधा रानी के दरबार में माफी मांगे।।

शनिवार को दोपहर इस श्रृंखला की कड़ी में प्रदीप मिश्रा राधा रानी के दरबार पहुंचे और उन्होंने राधा रानी के भवन में लेट कर नाक रगड़कर माफी मांगी। 

अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी मुहिम चलाई थी और लगातार मंचों के माध्यम से कहा गया समस्त प्रकरण में अखिल भारत हिंदू महासभा लगातार साथ रही और  बृजवासियों के  साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस प्रकरण में दोषी प्रदीप मिश्रा जी के खिलाफ पंचायत के पश्चात जो तीन दिन का समय उनको दिया गया था उसमें सहभागिता की। आज उन्होंने माफी मांगी अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पंडित संजय हरियाणा ने अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से इस प्रकरण के समाप्ति की घोषणा भी की।

Spread the love