अशोका सिटी में एक और भाजपा नेता का कारनामा आया सामने, किराए पर मकान लेकर कर लिया कब्जा

ब्रेकिंग न्यूज़

खाली करने के नाम पर मांगी जा रही लाखों की चौथ, जान से मारने की धमकी भी, मुकदमा दर्ज

मथुरा। मथुरा के हाईवे थानांतर्गत दिल्ली—आगरा बाईपास पर गोवर्धन चौराहे के पास स्थित रिहायशी कॉलोनी अशोका सिटी में भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े एक नेता द्वारा नाबालिग ​बच्चियों व उनके परिजनों आदि अनेक लोगों के साथ मारपीट का मामला अभी ठीक प्रकार से शांत भी नहीं हो पाया था कि भाजपा के ही एक अन्य नेता द्वारा किराए पर मकान लेकर समय बीत जाने के बाद उसे खाली करने से मना करने का मामला सामने आया है।

इतना ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका परिषद में सभासद रह चुके इन नेताजी ने हद तो तब कर दी जब वे मकान खाली करने के नाम पर पांच लाख रुपए की चौथ भी मांगने लगे। और वह भी न देने पर जान से मरवा देने की धमकी भी कि उसके बाद तो यह फ्लैट उनका हो ही जाएगा।

पीड़ित पक्ष ने इस मामले में एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय से मिलकर गुहार लगाई तो उन्होंने हाईवे थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए। जिस पर 19 जून को वादी पूनम अग्रवाल की ओर से उनके ​पति अनुराग अग्रवाल निवासी मानस नगर, थाना कोतवाली, मथुरा की ओर से प्रतिवादी कृष्ण कुमार चौधरी और उनकी पत्नी ममता सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 384/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि फ्लैट की कानूनी हकदार पूनम अग्रवाल व कृष्ण कुमार चौधरी की पत्नी ममता सिंह के बीच लिखित करार हुआ था। जिसके अनुसार चंद्रलोक कॉलोनी, कृष्णानगर निवासी भाजपा नेता कृष्ण कुमार चौधरी को अशोका सिटी के कावेरी टॉवर स्थित फ्लैट संख्या 304 ग्यारह महीने के करार के साथ बीते वर्ष 15 मई को दिया गया था। जिसकी अवधि 14 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गई।

विवाद तब पैदा हुआ, जब अ​वधि समाप्त होने के बाद भी उन्होंने फ्लैट खाली नहीं किया। बल्कि उसके बजाए पांच लाख रुपए की मांग की जाने लगी और न देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई।

अब पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Spread the love