पत्नी से हुआ झगड़ा तो ससुरालीजनों ने दामाद को कुल्हाड़ी से काटा

ब्रेकिंग न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। छाता कोतवाली के गांव तरौली जनूबी में रात 12 बजे ससुरालियों ने आकर मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से दामाद पर हमला बोल दिया। जिसमें युवक गंभीर घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल की तरफ दौड़े, मगर रास्ते में ही युवक की मृत्यु हो गई। हमला करने के बाद हुई चीख पुकार सुनकर आरोपी मौके से भाग निकले। इस मामले में मृतक के पिता ने सात ससुराली जनों और चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। 

मृतक तरौली जनूवी निवासी राजेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पुत्र वीरेंद्र 30 वर्ष का उसकी पत्नी कमलेश के साथ झगड़ा हो गया था। उसे समय तो गांव वालों ने मामला शांत कर दिया। उसके बाद देर रात फिर से वीरेंद्र का अपनी पत्नी कमलेश और उसकी बहन गुड़िया से विवाद हो गया। इसके बाद कमलेश ने फोन करके अपनी मायके से भाइयों को बुला लिया। बीती रात को कमलेश और गुड़िया के भाइयों भूदेव और प्रभु पुत्रगण वालो आदि ने कुल्हाड़ी के प्रहार से वीरेंद्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे वीरेंद्र के चचेरे भाई को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवारीजन और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर हमलावर बोलोरो गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमलेश और गुड़िया को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Spread the love