मथुरा। शासन द्वारा स्थानान्तरण नीति लागू होने के बाद बिजली विभाग में भी स्थानान्तरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मथुरा जोन में एक दर्जन बिजली इंजीनियरों को इधर से उधर किया जाएगा। एक ही स्थान पर लंबे समय से सेवाएं दे रहे इन इंजीनियरों की रिपोर्ट तैयार हो गई है। कुछ इंजीनियर मन मुताबिक जगह पाने के लिए संपर्क भी साध रहे हैं।
शासन ने इसी माह में स्थानान्तरण करने के आदेश जारी किए हुए हैं। सूत्रों द्वारा बताया गया कि पावर कॉरपारेशन द्वारा भी जल्द अधिकारी एवं इंजीनियरों के ट्रांसफर किए जाएंगे। इस लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं मथुरा में भी इंजीनियरों को इधर से उधर किया जाएगा। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे एवं अच्छा कार्य न करने वाले इंजीनियरों के कार्य क्षेत्र बदले जाने हैं। इसमें एसडीओ एवं जेई शामिल हैं। किस इंजीनियर को कहां किया जाना है, इसकी सूची तैयार की जा रही बताते हैं। इसको देखते हुए कुछ इंजीनियरों ने किसी न किसी माध्यम से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। एक दो इंजीनियर मथुरा से बाहर भी जाना चाहते हैं बताया गया। मुख्यालय के अलावा स्थानीय स्तर पर भी मोबाइल पर बातचीत की जा रही है।