सद्भावना ब्लड बैंक में लगा ब्लड डोनेशन शिविर, 51 रक्तदाताओं ने किया डोनेशन, किये सम्मानित

टॉप न्यूज़


मथुरा। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शुक्रवार को सद् भावना ब्लड बैंक में 51 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इन सभी को सम्मानित किया गया। साथ ही लोगों से रक्तदान करने की अपील की।


शुक्रवार को रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा 85 वां रक्तदान शिविर सद्भावना ब्लड बैंक मथुरा में लगाया। शिविर का शुभारंभ बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम डाक्टर भूदेव सिंह, यतेन्द्र फ़ौजदार,आशीष गोयल एवं संजीव सारस्वत ने किया। इसके बाद ब्लड डोनेशन शुरू हुआ। इसमें महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई और डोनेशन किया।

शुभम अग्रवाल ने बताया शिविर में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी को धन्यवाद दिया। ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजीव सारस्वत के अनुसार शिविर में 51 यूनिट डोनेशन हुआ। रक्तदाता फाउंडेशन के अमित गोयल के अनुसार रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।
रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग राधे कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने किया। डायरेक्टर जितेंद्र चौधरी शिविर में उपस्थित रहे। सौरभ अरोड़ा एवं राजकुमार कुंतल ने रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रक्तदान करने वालों में मनोज सामरिया,विष्णु,आदेश ,सुधा चाहर,जय प्रकाश शर्मा,मनोज राणा, प्रणय,विपिन चौहान, प्रियंका, ऋचा, शीतल, धर्मेंद्र, कृष्णा आदि ने रक्तदान किया। शिविर में डा. प्रदीप पाराशर, तरुण, बिट्टू,अर्पित, राहुल,प्रिया ,राहुल दीक्षित,गौरव , आशीष गायेल, राजू, तरूण, सौरभ, राहुल, धर्मेन्द्र, मनोज आदि ने सहयोग किया।

Spread the love