केएम में हर साल की भांति इस बार भी हुआ रक्तदान, बढ़चढ़ कर स्टाफ ने लिया हिस्सा
मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 14 जून (शुक्रवार) रक्तदाता दिवस को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने किया। इस मौके पर विवि एवं हॉस्पिटल के अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 135 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ। इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है, लोगों को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे आप किसी के जीवन को बचा सकते हैं, कहा कि पिछले साल भी केएम में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ था और इस बार भी पूरे स्टाफ ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया है, ब्लड डोनेट करने वालों को फ्री हैलमेट दिया गया है।
केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्तदाता दिवस को लेकर आज रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ सुबह 9 बजे से शुरू हुआ जो 5 बजे तक चला। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी ने किया। सबसे पहला रक्तदान फरह कस्बे के झुण्डावई के ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने करते हुए दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले डोनरों को केएम विवि के कुलाधिपति श्रीचौधरी ने निःशुल्क हेलमेट तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। केएम मेडीकल कालेज एडं हास्पिटल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता ने कहा कि साल में कम से कम तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है। अगर स्वैच्छिक रूप से लोग रक्तदान के लिए आगे आएं तो ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होगी। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और विवि के समस्त स्टाफ शामिल रहा। ब्लड डोनेट करने वालों में प्रमुख रूप से नरेश, दीपक कंसल, जसवत ब्लड बैंक सुपरवाइजर, सतेन्दर चौधरी, गिरीश सहित सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारियों आदि शामिल रहे