बिजली टीमों ने रात्रि-तड़के की कार्रवाई, 57 स्थानों पर पकड़ी चोरी

मथुरा समाचार


मथुरा। बिजली विभाग की टीमों ने विशेष अभियान चलाते हुए 57 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। वृंदावन में ई रिक्शा भी चोरी से चार्ज किए जा रहे थे।
इसी क्रम में एक्सईएन तृतीय शहरी अनिल कुमार पाल के निर्देशन में मसानी एसडीओ मानवेन्द्र गौतम ने टीम के साथ डींग गेट क्षेत्र में रात्रि में चेकिंग की। कैंट में एक्सईएन आशीष गुप्ता के निर्देशन में कठौती कुंआ,वनखंडी क्षेत्र में एसडीओ कैंट अजय कुमार द्वारा चेकिंग कराई। जेई पोपेन्दर ने टीम के साथ चेकिंग की। एसडीओ पंकज शर्मा के निर्देशन में छटीकरा टाउन,एसडीओ संदीप वाष्र्णेय के निर्देशन में वृंदावन क्षेत्र में चेकिंग की गई। एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार ने बताया कि 27 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। नौहझील के द्रोपदी चौक में एसडीओ समर्थ श्रीवास्तव द्वारा चेकिंग कराई गई। मांट के जहांगीरपुर में अभियान चला। गोविन्दपुर के यमुना विहार में,फरह क्षेत्र में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बिजली टीमों ने आधा सैकड़ा स्थानों पर चोरी पकड़ी। अवैध केबलों को उतारा गया। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत द्वारा इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने बताया कि बिजली सुधार कार्य के साथ-साथ चोरी रोकने को अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी के मामले पकड़े जा रहे हैं। फरह में 10 स्थानों पर,वृंदावन के सुनरख क्षेत्र के चोरी से 20 ई रिक्शा चार्ज होते मिले। दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 57 स्थानों पर चोरी पकड़ी गई हैं।

Spread the love