मथुरा में कई स्थानों पर टीमों ने पकड़ी बिजली चोरी, अधिकारियों ने कनेक्शन किए चेक

देश


मथुरा। बिजली टीमों ने छटीकरा क्षेत्र में ढाबा एवं गेस्ट हाउस में बिजली चोरी पकड़ी। यहां पांच स्थानों पर 18 किलोवाट का लोड मिला। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। वहीं शहरी एसई ने मसानी क्षेत्र में इंजीनियरों के साथ कनेक्शन चेक किए और सप्लाई की स्थिति जानी।


मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन के निर्देश पर शहर एवं देहात में चेकिंग अभियान जारी है। गत रात्रि एसडीओ छटीकरा पंकज शर्मा के निर्देशन में क्षेत्रीय इंजीनियर एवं टीम ने ढाबा एवं गेस्ट हाउस चेक किए। यहां पांच स्थानों पर बिजली चोरी होती मिली। केबलों को उतारा गया। 18 किलोवाट की बिजली चोरी हो रही थी।

एसडीओ पंकज शर्मा के अनुसार बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान जारी है। चोरी के मामले पकड़ में आ रहे हैं। सभी से अपील की जा रही है कि वह मीटर से ही बिजली का उपयोग करें। इधर गत रात्रि अधीक्षण अभियंता शहरी सुरेश चन्द्र रावत ने एक्सईएन अनिल कुमार पाल एवं एसडीओ मानवेन्द्र गौतम एवं टीम के साथ गोविन्द नगर क्षेत्र में होटलों के कनेक्शनों को चेक किया।


वहीं रविवार रात्रि दक्षिणांचल मुख्यालय से आए डायेक्टर राजीव शर्मा ने एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार कपिल, एसडीओ संदीप वार्ष्णेय एवं टीम के साथ विद्यापीठ चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में कनेक्शन चेक किए। डायरेक्टर ने बरसाना, गोवर्धन, वृंदावन आदि बिजलीघरों के निरीक्षण कर बिजली सप्लाई, लोड आदि की जानकारी ली। वहीं टीम ने छटीकरा क्षेत्र में चार कॉमार्शियल स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। एसडीओ पंकज शर्मा के निर्देशन में चेकिंग हुई।

विजिलेंस टीम एवं क्षेत्रीय इंजीनियर यदुवेन्द्र ने स्टाफ के साथ ईशापुर में संचालित एक आरओ प्लांट में बिजली चोरी पकड़ी। एक रेस्टोरेंट में भी अनियमिता पकड़ी। कोसी क्षेत्र में टीम ने चार घरेलू कनेक्शनों में चोरी के मामले पकड़े। विजिलेंस टीम के जेई किशन कुमार, अरुण कुमार, पूनम राना, राहुल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत के निर्देशन में एक्सईएन अनिल कुमार, एसडीओ रमेश सोनी ने टीम सहित सौंख रोड क्षेत्र में चेकिंग की। कृष्णानगर डिवीजन क्षेत्र में 100 से अधिक कनेक्शन चेक किए और 30 किलोवाट लोड बढ़ाया। शहरी एक्सईएन आशीष गुप्ता के निर्देशन में टीम ने अभियान चलाया। एसडीओ अजय कुमार,जेई पोपेन्दर ने बहादुरपुरा में कनेक्शन चेक किए। गत दिवस अभियान के दौरान 30 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं।

लक्ष्मीनगर में डायरेक्टर ने किया योजना का शुभारंभ
दक्षिणांचल के डायरेक्टर अजय अग्रवाल ने सोमवार को नये प्रोजेक्ट का शुभारंभ लक्ष्मीनगर यमुनापार क्षेत्र से किया गया। यहां नये ट्रांसफार्मर पर आधुनिक मीटर लगाया गया। इससे एनर्जी का हिसाब-किताब रखा जा सकेगा। इस मौके पर एसई विजय मोहन खेड़ा,एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन,एसडीओ सचिन द्विवेदी, जेई यदुवेन्द्र आदि मौजूद रहेंगे।

Spread the love