मथुरा। मांट क्षेत्र के एक गांव में युवक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वे एक दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे, जबकि दोनों का एक ही खानदान होने के चलते परिजन उनका व्यवहार करने के लिए राजी नहीं थे।
रविवार सुबह परिजनों ने युवक युवती के शव देखे। जल्दी ही आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक-युवती के शव मिलने के बाद इलाके में ऑनर किलिंग की चर्चाएं होने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस बारे में एसपी देहात ने बताया कि परिजनों के मुताबिक दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे। लेकिन एक ही खानदान होने के चलते परिजन उनका विवाह नहीं करा सकते थे। इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने विषाक्त का सेवन कर लिया।