पत्रकार सच्चाई कहने में सक्षम: लक्ष्मी नारायण चौधरी
पत्रकार ईमानदारी से निर्वहन करें अपनी भूमिका: पदमश्री रमेश बाबा
समाज को दर्पण दिखाते हैं पत्रकार: संत विनोद बाबा महाराज
समाज को जागरूक कर अहम भूमिका निभाते हैं पत्रकार: संत सियाराम बाबा
लोकतंत्र में मजबूत भूमिका निभाता मीडिया : जिलाधिकारी
कलम की ताकत सबसे मजबूत ताकत: एसएसपी
मथुरा। गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में गुरूवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 32 वां पत्रकारिता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज के विरक्त संत पदमश्री रमेश बाबा महाराज, संत विनोद बाबा महाराज, संत सियारामबाबा महाराज, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाद समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। जो बातें हम राजनैतिक लोग नहीं कह पाते हैं। पत्रकार उस सच्चाई को कहने में सक्षम होते हैं। विरक्त संत पदमश्री रमेश बाबा महाराज ने कहा कि पत्रकारों को अपनी भूमिका ईमानदारी से निर्वहन करनी चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके। संत विनोद बाबा महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज को दर्पण दिखाने का कार्य करते हैं। संत सियाराम बाबा ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पत्रकार समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा करते हैं।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर नहीं होने देंगे। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाद समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने कहा कि समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव आया है। मीडिया में भी वर्तमान में बहुत सारी चुनौतियां हैं उन पर हमें चिंतन करने की आवश्यकता है। पांचजन्य के प्रधान संपादक हितेन्द्र शंकर ने कहा कि हिन्दी ही भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर सकती है। समाज के सामने सच को उजागर करना पत्रकार का अहम दायित्व है और समाज उनसे इसकी अपेक्षा भी करता है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र में मजबूत भूमिका निभाता रहा है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि कलम की ताकत सबसे मजबूत ताकत है।
कार्यक्रम को एपीएन चैनल की सीईओ राजश्री रॉय, विधायक पूरन प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व विधायक रूप चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप रॉय, इंडिया टुडे ग्रुप उत्तर प्रदेश के सहायक संपादक आशीष मिश्रा, उ.प्र. सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव देवदत्त शर्मा आईएएस आदि ने भी संबोधित किया।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमल कान्त उपमन्यु एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनूप शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि मनोज फौजदार, मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. मदन गोपाल सिंह, सचिव गोपाल गौतम आई, उद्योगपति व समाजसेवी पवन चतुर्वेदी एडवोकेट, प्रमुख समाजसेवी व भाजपा नेता देवेन्द्र गौतम गुड्डू भैया, वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेयी देशभक्त, मानमंदिर के राधाकांत शास्त्री, सुनील सिंह, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी, राहुल दक्ष, मदन गोपाल शर्मा, अमरेन्द्र गुप्ता, , राकेश शर्मा, सौरभ वाष्र्णेय, विनीत दुबे, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, मुकुल गौतम, धाराजीत सारस्वत, सीपी सिंह सिकरवार, गोवर्धन चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सुशील गोस्वामी, गोविन्द भारद्वाज, रामगोपाल चौधरी, ऋषि भारद्वाज, डा. विवेक प्रिय आर्य, मनीष सक्सेना, सोनू व्यास, भूपेश अग्रवाल, परीक्षित कौशिक, दिनेश तरकर, नारायण सिसौदिया, राजकुमार तौमर, रोमी रावत, यदुवंशमणि पावस, उमर कुरैशी, फैसल कुरैशी, गिरीश ठाकुर, परवेज अहमद, श्याम जोशी, सुरेश सैनी, सुरेश पचहेरा, कासिम खान, विष्णु गुप्ता, विष्णु शर्मा, विनोद शर्मा, माधुरी बंसल, दिनेश पंकज, सुनील कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, सैय्यद जाहिद, महेश कुमार, महेश मीणा, सतीश कुमार,मनोज चौहानर्, पिंटू सिंह, हरिओम चौधरी, अंतराम, अनिल शर्मा, अनिल अग्रवाल, दीपक चौधरी, दीपक सारस्वत, चन्द्रमोहन दीक्षित, बॉबी जादौन, निकिता शर्मा, सीमा शर्मा, कृष्णा गुप्ता, गिरीश कुमार, ब्रजेन्द्र चौधरी, गजेन्द्र चौधरी, के.के. अरोड़ा, मुकेश कुशवाह, आर.के.धनगर, अजय शर्मा, योगेश भारद्वाज, राजू पंडित, सोमेन्द्र भारद्वाज, अभिनव उपाध्याय, भावना शर्मा, मोनिका भटनागर, गुंजन शर्मा, वंदना शर्मा, ममता भारद्वाज, सरोज शर्मा, वंदना सक्सेना, छाया गौतम प्रतिमा सिंह, दीपांजलि शर्मा, रश्मि शर्मा, सरोज गोला, सतीश शर्मा, मनीष दयाल, विनोद दीक्षित, पिंकी द्विवेदी, विशाल पाराशर, डा.कपिल प्रताप सिंह, डा.राम सिंह राजौरिया, दिनेश कौशिक, भानू प्रताप सिंह, सुधांशु खंडेलवाल, राजवीर चौधरी, इकरार अली, अमित वर्मा, के.डी.वर्मा, राहुल शर्मा, राकेश कुमार बंटी, भिक्को गौतम, मनोज वाष्र्णेय, किशन चौहान, भूपेन्द्र चौधरी, अनिल कुमार, धनीराम खंडेलवाल, सौरभ गुप्ता, योगेश तिवारी, सुनील शर्मा, प्रमोद शर्मा, भोलेश्वर उपमन्यु, चन्द्रपाल सिंह पौनिया, रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, सुशील गौतम आदि उपस्थित रहे।