मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से गोवर्धन कस्वा के गिरिराज बाग के पीछे जंगल मे बने आश्रम में तीन साधुओं की जहर खुरानी के मामले सूचना पर तत्काल प्रभाव से निरीक्षण करने पहुॅचकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।
डीएम ने बताया कि प्रकाश में आया है जहां दो साधुओ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक साधु को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोवर्धन के गिरिराज बगीचा के पीछे एक आश्रम में तीन साधु विगत एक साल से भजन साधना कर रहे थे। शनिवार सुबह करीब दस बजे आश्रम में दो साधुओ की मौत की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि साधु का इलाज बेहतर से बेहतर कराया जायेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी किघटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं। पुलिस ने दो मृतक साधु गोपाल दास व श्याम सुंदर दास के शब को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रामबाबू दास गंभीर अबस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक साधु गोपाल दास के भाई टीकम ने बताया कि साधुओ की जहर देकर हत्या की गई है।