डाक्टर्स दे रहे है हीटवेव से बचने के मरीजों को सुझाव
सबसे कम खर्चे पर केएम हॉस्पिटल में एसी पंखे की सुविधा होने से मरीजों को मिल रही है सहूलित
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने अपने केएम हॉस्पिटल एंड मेडीकल कालेज में हीटवेव के चलते हीटवेव वार्ड शुरू किया हुआ है जिसमें 24 घंटे चिकित्सक और वातानुकूलित लगा रखे है, जिससे मरीजों को गर्मी के बचाव के साथ-साथ बेहतर इलाज मुहैय्या हो रहा है। इसके अलावा केएम हॉस्पिटल के मेडीसन विभाग के डाक्टर्स ओपीडी मरीजों को भी हीटवेव से बचने के सुझाव दे रहे हैं।
पूरे उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप और लू (हीटवेव) ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। धरती गर्म तवे जैसी तप रही है। हीट वेव को देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट घोषित किया है जिसमें मथुरा भी शामिल है। यहां 47 डिग्री तापमान पार हो चुका है। इस सबको लेकर केएम विवि के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने हॉस्पिटल में हीटवेव वार्ड शुरू कर दिया है, जो मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इन दिनों केएम में डिहाइड्रेशन और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसमें छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। हीटवेव वार्ड में दो वातानुकूलित (ए.सी.) लगाए गए, जिनके चलते भर्ती मरीजों को गर्मी से निजात है, सबसे कम खर्चे पर केएम हॉस्पिटल वार्ड में एसी सुविधा दे रहा है। हीटवेव वार्ड में भर्ती मरीजों में शमरील, गुड़िया, शमीन बानो, गोपाल, प्रकाशी, चन्दन, गोपाल, जगदीश ने बताया गर्मी का अहसास यहां कम है, बाहर काफी गर्मी है।
केएम हॉस्पिटल के एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरके गुप्ता ने बताया कि मेडीसन विभाग के डा. अतुल ठाकुर, डा. गौरव चौधरी, डा. जेपी उपाध्याय बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का ख़ास ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने बताया ओपीडी में आने वाले मरीजों को सलाह दी जा रही है कि अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें। फायबर से भरपूर फल खायें, दही, छाछ और नारियल पानी का खूब सेवन करें। इस भीषण गर्मी में खाने वाली हर चीज़ को अच्छी तरह से धोएं और फिर खाएं। साथ ही स्ट्रीट और जंक फूड खाने से बचें। खाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं। गर्मी बढ़ने से पसीना ज़्यादा आता है जिससे आपको हिडाईड्रेशन की समस्या हो सकती है इसलिए अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें। घर में हों या बाहर कोशिश करें कि आप कॉटन के ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें जिससे आपके शरीर को हवा मिलती रहे।