बिजली टीमों ने मारे छापे, 60 से अधिक स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

मथुरा समाचार

मथुरा। बिजली सिस्टम पर बढ़ते लोड को देखते हुए टीमों ने बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। 24 घंटे के भीतर टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। चोरी के मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। इधर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
हाल ही शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली का सिस्टम गड़बड़ा गया था। गर्मी के चलते लोड भी बढ़ रहा है। इस पर कंट्रोल एवं बेहतर सप्लाई के लिए चेकिंग के आदेश दिए गए। इसी क्रम में एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी के निर्देशन में जेई अशोक यादव ने टीम सहित बाग काजियान में दो लोग मीटर से पहले कट लगाकर चोरी करते पकड़े। दरेसी क्षेत्र में पांच लोग चोरी करते मिले। चेकिंग के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही। एसडीओ चौमुहां शुभम अग्रवाल ने बताया कि शेरगढ़ में आठ,तीन काजरौंठ में तीन स्थानों पर चोरी पकड़ी है। जेई दीपेन्द्र शर्मा ने थाने में तहरीर दी है। वहीं एसडीओ पंकज शर्मा के निर्देशन में छटीकरा क्षेत्र में 20 स्थानों पर चोरी पकड़ी है। राया क्षेत्र के नीमगांव में 12, कैंट क्षेत्र में तीन, कृष्णानगर में आठ,सौंख गोवर्धन क्षेत्र में पांच जगह टीमों ने कार्रवाई कर चोरी पकड़ी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में टीमों ने अभियान चलाया और गड़बड़ी। किसी ने कटिया डाल रखी थी तो किसी ने मीटर बाईपास कर रखा था। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

मानागढ़ी गांव में 15 लोगों के यहां पकड़ी बिजली चोरी
नौहझील। गत बुधवार को नौहझील के रामगढ़ी बिजली घर के अंतर्गत गांव मानागढ़ी में अवर अभियंता ओमेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरों पर शिकंजा कसा। यहां 15 जगह चोरी पकड़ी। एसडीओ समर्थ श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। टीम में राहुल सिकरवार, लाइनमैन कुलदीप सिंह एवं विजयपाल सिंह साथ थे।

सौंख में विद्युत निगम की टीम ने बकाए पर काटे 25 कनेक्शन
विद्युत निगम की टीम ने सौंख में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। बकाए पर 25 कनेक्शन कटवाए गए। जेई सतीश चंद बताया कि बकाए पर कनेक्शन कटवाए जा रहे हैं। इस मौके पर रामकुमार कुन्तल, कृष्ण मुरारी धाकड़, भोला, देवेंद्र सिंह, भोलू सिंह, मानवेंद्र,नरेन्द्र शर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

Spread the love