मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को जिला न्यायालय परिसर में बनाए जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन केे पदाघिकारी अब मंगलवार को इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवम् जिला जज से मुलाकात करेंगे।
मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जिला न्यायालय से दो किलोमीटर दूर एकांत एरिया में फैज एआम कॉलेज मथुरा में बनाया गया है । जिसके विरोध में 3 दिन से क्लेम कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल पर हैं। बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह के पास सचिव सुनील चतुर्वेदी को वार्ता हेतु भेजा था। वार्ता के दौरान फिल्म कोर्ट के जज रणवीर सिंह ने बताया है कि वह भी शासन स्तर पर क्लेम कोर्ट स्थानांतरित करने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। बार एसोसिएशन भी अपनी ओर से प्रयास जारी रखें। बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया है कि वह मंगलवार को क्लेम कोर्ट जिला न्यायालय परिसर में अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र एवं जिला जज साधना रानी ठाकुर से मिलेंगे। क्लेम फॉर्म के सचिव ओमवीर सारस्वत एडवोकेट ने बताया है कि जिला न्यायालय में स्थाई लोक अदालत के लिए बनाए गए नवीन भवन में भी कोर्ट रूम खाली हैं। वर्तमान में स्थाई लोक अदालत भी खाली चल रही है और स्थाई लोक अदालत में किस भी बहुत कम है
ऐसी स्थिति में क्लेम कोर्ट को स्थाई लोक अदालत वाले कोर्ट रूम में चलाया जा सकता है इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में 10 कोर्ट रूम इस प्रकार के व्यक्ति हैं कि उनमें कोई भी कोर्ट से संबंधित कार्य नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में एकांत एरिया में जहां वाद कार्यों के आने जाने तक का कोई सार्वजनिक वाहन उपलब्ध नहीं है और रास्ता उपलब्ध नहीं है, क्लेम कोर्ट चलाया जाना उचित नहीं है। अधिवक्ताओं का वकालत का व्यवसाय भी इस के कारण प्रभावित हो रहा है। फौजदारी दीवानी से संबंधित केसों में अब अधिवक्ता क्लेम कोर्ट दूसरी जगह बनने के कारण पैरवी नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर चले आ रहे हैं। शनिवार को भी क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। जिनमें प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सतीश शर्मा व अजीत लहरिया बृजेश शर्मा ओमवीर सारस्वत बार के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद गौतम राजेश चतुर्वेदी रामवीर यादव शैलेंद्र सिंह धीरज सर्वेश दीनदयाल अशोक रवि यादव महावीर सिंह हाकिम सिंह सिसोदिया नरेंद्र शर्मा प्रणत शर्मा सुधीर शर्मा धर्मवीर आदि प्रमख रूप से उपस्थित थे।