आगरा से आए अधिकारियों ने वर्कशॉप और स्टोर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

टॉप न्यूज़


बिजली उपकरणों की परखी गुणवत्ता, खराब ट्रांसफार्मर को जल्द करें सही
-भीषण गर्मी को लेकर बिजली अधिकारियों की बढ़ी सक्रियता,मांगी जाने लगी रिपोर्ट


मथुरा। भीषण गर्मी को लेकर बिजली उपकरणों की गुणवत्ता परखने एवं सही समय पर ट्रासंफार्मर उपलब्ध कराने को लेकर निरीक्षण शुरू कर दिए गए हैं। शनिवार को आगरा से आए अधिकारियों ने औरंगाबाद 132 स्थित वर्कशॉप एवं स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इंजीनियरों से पूछताछ की। उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े।
शनिवार को आगरा से आए एक्सईएन वर्कशॉप सचिन कुमार शर्मा एवं एक्सईएन स्टोर अर्पणा त्यागी ने स्थानीय एक्सईएन टेस्ट अभिषेक मिश्रा के साथ वर्कशॉप का निरीक्षण किया। खराब ट्रांसफार्मर को कितने समय में सही कर संबंधित प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा इसकी जानकारी की। तेल के बारे में पूछताछ की। अधिकारियों ने कहा कि ट्रांसफार्मर की किटी को मेनटेन किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को सही प्रकार ठीक कर भेजा जाए। सूचना को भी गंभीरता से लें और उस पर कार्य करें। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। फायर सिस्टम को भी देखा। यदि इसके बाद अधिकारियों ने स्टोर में बिजली उपकरणों को चेक किया। फर्मों से ट्रांसफार्मर,पैनल आदि सामान आ रहा है,जिसकी गुणवत्ता देखी जा रही है। एई स्टोर अजीत एवं एई वर्कशॉप मनोज वर्मा ने अधिकारियों को प्रगति से अवगत कराया। प्रतिदिन स्थिति से भी अवगत कराया जाए।

Spread the love