हाथी का बटन दबेगा तभी मिलेगी भाजपा के आतंक से मुक्तिः सुरेश सिंह

देश

जो भाजपा को हराना चाहते हैं बसपा के साथ आएंः सुरेश सिंह
-संविधान बदलने के हुलम्मे भर रही भाजपा को करें सत्ता से बाहरः सुरेश सिंह
-बसपा प्रत्याशी को मिल रहा चौतरफा समर्थन, बसपाई खेमे में उत्साह

मथुरा। लोकसभा सीट मथुरा से बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने कहा है कि भाजपा हमारे देश के संविधान को बदलने के हुलम्मे भर रही है। वह ऐसा कर पाएं और आप से वोट डालने का अधिकार ही छीन लें इससे पहले हमें उन्हें सत्ता से बाहर करना होगा। यह तभी संभव है जब आप 26 अप्रैल को हर हाल में पोलिंग बूथ तक पहुंचे और हाथी वाले खाने का बटन दवाएं। मथुरा में बसपा ही भाजपा के आतंक का अंत करेगी। युवाओं से रोजगार, व्यापारियों से कारोबार, किसानों से उनकी जमीन और इस देश से संविधान छीनने को आतुर भाजपा को ऐसा करने से रोकना है तो बसपा को भारी बहुत से जिताना होगा। रविवार को बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने राया में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि देशभक्त नागरिक जो देश की आजादी, पत्रकारिता और आम नागरिक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर चिंतित हैं वह बसपा के साथ हैं। जागरूक नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह भविष्य के खतरों के प्रति लोगों को आगाह करें। आईआरएस अधिकारी रहे सुरेश सिंह ने कहा कि जो दिख रहा है खतरा उससे कहीं बडा है। हमने भाजपा को सत्ता में वापस आने दिया तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को वह जुल्म झेलने होंगे जो अंग्रेजों ने भी नहीं किये थे। आने वाली पीढियां हमसे तब सवाल करेंगी उस समय हमारे पास उनके लिए जवाब नहीं होगा। भाजपा को सत्ता से बाहर कर ही हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। महंगाई ने कमर तोड कर रख दी है। बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। पढ जाएं तो रोजगार नहीं। गरीबों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है। मेहनती लोग हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद भी दो जून की रोटी का जुगाड़ नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में यह लोग चाहते हैं कि हम आपस मे लडते रहें और बर्बाद हो जाएं। राया मे बसपा प्रत्याशी का फूल माला और पटका पहनाकर डॉ. दशरथ कुमार शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ. रघुराज चौधरी, कालीचरण शर्मा, तेजपाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजेश उपमन्यु, गुलाब सिंह आदि ने स्वागत किया। गांव सेही, विसावली, बाल्टी गढ़ी, बिचपुरी, नगौडा, मदैम आदि गांवों में बसपा प्रत्याशी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और भारी बहुमत से जिताने का वादा किया।

Spread the love