मथुरा। नर को नारायण का स्वरूप मानते हुए असहाय,दिव्यागं, मुक बधिर एवं कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुए गरीब कामगारों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं शाखा मथुरा की ओर से 39 ज़रूरतमन्द परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरित किये गये।
मथुरा के शाखाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने बताया की रिजेनसी गार्डन मथुरा में आयोजित राशन शिविर में विशिष्ट अतिथि राधा किशन वर्मा, मोहित शर्मा, उमेश बिहारी श्रीवास्तव, विष्णु तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्थान पिछले छ माह से उदयपुर मुख्यालय सहित देश की सभी शाखाओं के माध्यम से निःशुल्क भोजन व राशन वितरण की सेवायें दे रहा है। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया की ऐसे जरूरतमंदो के लिए नारायण गरीब परिवार राशन योजना के माध्यम से 50 हजार परिवारों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में 20 नवम्बर को मथुरा (उतर प्रदेश) में राशन वितरण शिविर आयोजित किए गए प्रत्येक किट मै 15 किलो आटा, 02 किलो दाल 5 किलो चावल, 2 किलो तेल, 4 किलो शक्कर, 1 किलो नमक व आवश्यक मसाले दिये गये. संस्थान के साधक मुकेश शर्मा, नवनीत सिंह, रविन्द्र आमेटा, आश्विनी शर्मा ने शिविर में सेवायें दी।