हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और आहना बोलीं, कृष्ण भक्ति उनकी मां के रोम-रोम में समायी

देश

हेमा मालिनी की बेटियो ईशा देओल और आहना ने छात्रों से कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की
– कहा केि अब वह बृजवासी है और मथुरा की एक-एक कुंज गली उनकी है


मथुरा। भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सांसद हेमा मालिनी की पुत्रियां ईशा देओल और आहना ने अपनी मां के लिए छात्र-छात्राओं के बीच जाकर के वोट डालने की अपील की। ईशा देओल ने कहा कि उन्होंने बचपन में सबसे पहले जो रोल निभाया था वह बेबी मीरा का था और उसकी स्मृति उनके मन से आज भी नहीं निकलती है श्री गिरराज महाराज लॉ कॉलेज में दोनों बहनों ने अपनी मां सांसद हेमा मालिनी के पक्ष में कमल पर वोट डालने की अपील की। छात्रों के द्वारा उनसे प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर बड़ी सहजता से उन्होंने दिया।
गिर्राज महाराज लॉ कॉलेज के छात्राओं के बीच हुई सेमिनार में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ईशा देओल ने कहा के उन्होंने कई फिल्मों में धूम मचाने वाला नृत्य किया है लेकिन जब अपनी संस्कृति की बात आती है तो उनके अपने देश का सांस्कृतिक bनृत्य ज्यादा पसंद करते हैं छठ छात्रों से वोट डालने की अपील करते हुए ईशा और आहना ने कहा कि उनकी मां सांसद हेमा मालिनी के रोम रोम में कृष्ण भक्ति है वह जब भी मथुरा छोड़कर के उनके पास आती हैं तब भी मथुरा के बारे में ही बातें करती रहती हैं और बताती हैं कि मथुरा में उन्हें अभी और क्या कुछ करना है दोनों बहनों ने छात्र-छात्राओं को कहा कि वह सबसे पहले मत डालना सुनिश्चित करें और अपने मत को भाजपा के लिए कमल वाले बटन को दबाकर दें। इस आना के पहुंचने पर छात्राएं उत्साहित हो गई और उनके साथ फोटो और सेल्फी लिए। सेमिनार में आहना के पति वैभव ने भी छात्र-छात्राओं को जब संबंधी टिप्स दिए उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी जब के लिए जाते हैं हमें सिलेक्ट न होने पर निराश नहीं होना चाहिए और लगातार प्रयास करना चाहिए तभी जाकर हम मंजिल तक पहुंच पाते हैं। कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भवन भूषण कमल विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष शुक्ल मोजूद रहे।

Spread the love