बसपा है विकास, रोजगार और सौहार्द की गारंटीः सुरेश सिंह

देश

-बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने यूपी बोर्ड के सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई
-मथुरा को नफरत की आग से बचाना है तो भाजपा को हराएंः सुरेश सिंह
-सरकार नौकरी निकालती है लेकिन देने से पहले भाग जाती हैः सुरेश सिंह

मथुरा। बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि वह निराश न हों सरकार बदलेगी और भरपूर रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम भी जारी हो जाते तो दस साल में लाखों युवाओं को रोजगार मिल जाता। लाखों परिवारों में खुशहाली आती। ये बातें बसपा प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान कहीं।  सुरेश सिंह ने शनिवार को मथुरा शहर में जगह जगह प्रचार किया और अधिवक्ताओं से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी निकालती तो है लेकिन नौकरी देने से पहले ही भाग खड़ी होती है। बसपा विकास और सौहार्द की गारंटी है। बसपा शासनकाल में मथुरा में जो विकास हुआ वह अभूतपूर्व है। यमुना एक्सप्रेस वे से लेकर वृंदावन के सौ सैय्या अस्पताल तक सब बसपा सरकार की देन है। दस साल में ये लोग जनपद को एक अच्छा अस्पताल नहीं दे सके। कोई अच्छा उद्योग नहीं लगा सके। कोई शिक्षण संस्थान नहीं दे सके। युवाओं को रोजगार नहीं दे सके। 10 साल में यमुना को साफ नहीं कर सके। अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है। विकास और सामाजिक सौहार्द हमेशां बसपा की प्राथमिकता में रहे हैं। मथुरावासी अपने प्यारे मथुरा को अराजकता की आग में जाने से बचाना चाहते हैं तो भाजपा को हराना होगा। युवा, व्यापारी, किसान, कर्मचारी सब इस सरकार की नीतियों और नीयत से दुखी हैं। इनके हर छोटे से बड़े नेता की जुबान पर नफरती बातें रहती हैं। ये लोग नहीं चाहते कि समाज में सौहार्द रहे। समाज में लोग आपस में प्यार से रहें। विकास की बात करें। अपने परिवार को आगे बढ़ाने की बात करें। इस समय मथुरा की जनता सरकारी तंत्र के भ्रष्टाचार से त्रस्त है। जनता भाजपा से नाराज हैं। सत्ता में बैठे लोग बेहद ही शातिर किस्म के हैं, ये जनता का ध्यान भटकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लोगों को इनके किसी भी षड्यंत्र से सतर्क रहना होगा और 26 अप्रैल को हाथी वाले बटन को दबा कर बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं। गांव अड़ींग, गांव जचौंदा, चांदपुर गांव खामनी, पैगांव, खामिनी, नगला माना आदि गांवों में बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया गया।

Spread the love