केएम हॉस्पिटल बन गया है जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी का उत्कृष्ट केन्द्र
मथुरा। टटजोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी ऐसी विधि है जिसके चलते खराब घुटना या कूल्हा बदलकर कृत्रिम कूल्हा या घुटना डाला जाता है। यह एक चुनौतीपूर्ण व जटिल सर्जरी है, जो कि जयपुर, दिल्ली के अस्पतालों में ही हो पा रहा था, किन्तु मथुरा सौंख रोड स्थित केएम विश्वविद्यालय का हॉस्पिटल ब्रज क्षेत्र में अनेक सफल जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी कर एक उत्कृष्ट केन्द्र बन गया है।
गोल्ड मेडलिस्ट जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डा. हर्षित जैन ने बताया कि जोड़ प्रत्यारोपण एक जटिल किन्तु ऐसी विस्मयकारी सर्जरी है जो कि मरीजों के लिए वरदान स्वरूप है। पहले जो लोग घुटने व कूल्हें खराब होने के चलते चल नहीं पाते थे या दैनिक क्रिया नहीं कर पाते थे, वह अब बिना किसी दर्द के न केवल अपनी दैनिक क्रिया जाना, अपितु सभी काम आसानी से कर पाते है। जो मरीज पहले दो तीन कदम नहीं चल सकते थे, वह अब कई मीटर बिना किसी मदद के चल पाते है।
असिटेंट प्रोफेसर डा. आनंद गुप्ता ने बताया कि विगत सप्ताह के दिनों में केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 53 वर्षीय आशा, 63 वर्षीय यदुवीर, 70 वर्षीय कमला देवी, 61 वर्षीय कलावती का सफल घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। सभी मरीज पूर्णतः स्वस्थ है व केएम हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक टीम का साधुवाद कर रहे हैं।
इन सर्जरी में डा. हर्षित जैन, डा. आनंद गुप्ता, डा. हरिबाबू मीना, डा. पंकज त्यागी व डा. शिवम गुप्ता का योगदान रहा है। निश्चेतना विभाग से डा. संतोष गुप्ता, डा. अंचल जैन, डा. आशीष मौजूद रहे। ओटी टैक्नीक से नवीन उपाध्याय, राहुल ठाकुर व सोनू वर्मा प्रत्यारोपण के समय मौजूद रहे।
डा. हर्षित जैन ने बताया कि विगत वर्षों में केएम हॉस्पिटल में लगभग 150 से अधिक सफल जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी हुई है इसमें न केवल उत्कृष्ट हड्डी रोग विभाग अपितु निश्चेतना व मेडीसन विभाग के डाक्टरों व केएम हॉस्पिटल के मैनेजमेंट का भी योगदान रहा है। मेडीकल डायरेक्टर डा. शरद अग्रवाल ने डा. हर्षित जैन व डा. आनंद गुप्ता की टीम का आभार प्रकट किया है व केएम हॉस्पिटल को जोड़ प्रत्यारोपण का उत्कृष्ट केन्द्र बनाए रखने का आव्हान भी किया है।
केएमयू के चांसलर कुलाधिपति किशन चौधरी ने प्रत्यारोपण मरीजों से मुलाकात करते हुए बताया कि केएम में विश्वस्तरीय डाक्टर व सुविधा मौजूद है जिसके चलते जोड़ प्रत्यारोपण जैसी सर्जरी नियमित रूप से सफलतापूर्वक हो रही है उन्होंने ब्रजवासियों से अब दिल्ली या जयपुर न जाकर अपने ब्रज में ही ऐसी सुविधाएं लेने की अपील की है। इस दौरान कुलाधिपति के साथ वाइस कुलपति डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस कुलपति डा. शरद अग्रवाल, एडीशनल मेडीकल सुपरिडेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे मौजूद रहे।