-राहत की उम्मीद खत्म, भाजपा आई तो आपके हिस्से में सिर्फ आफतः सुरेश सिंह
-बिजली विभाग, नगर निगम, सब तैयार बैठे हैं आपका खून चूसने के लिएः सुरेश सिंह
मथुरा। बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने कहा है कि चुनाव बाद फिर जनता से जबरन वसूली शुरू होगी। जनता के लिए राहत की उम्मीद खत्म हो गई हैं। भाजपा की ओर से किसी राहत की बात नहीं की गई है। वह सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाने और नफरत फैलाने की बात कर रहे हैं। जबकि आपको रोजगार चाहिए, शिक्षा चाहिए, भ्रष्टाचार और बेजा वसूली से राहत चाहिए। बिजली विभाग, नगर निगम से लेकर दूसरे तमाम विभाग वसूली के लिए तैयार बैठे हैं। 26 अप्रैल के बाद आपकी आरसी जारी की जाएंगी। आपके बैंक अकाउंट सीज किये जाएंगे और वसूली के लिए आपके घरों में तलाशी ली जा सकती है। चुनाव आने पर आप राहत की उम्मीद में थे लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अगर भाजपा सरकार में आई तो आपके हिस्से में सिर्फ आफत ही आएगी। न किसानों को बैंक कर्ज से माफी का वायदा हुआ है और नहीं बिजली बिल माफी का। 10 साल में यह तय हो गया है इस संकटकाल में मुंबई से आपको किसी तरह की मदद मिलने नहीं जा रही है। अगर आपको इसके खिलाफ लडना है, अपने अधिकार के लिए लड़ना है। अपने सम्मान के लिए लड़ना है तो अपने को चुनना होगा। अपने स्थानीय प्रत्याशी को चुनना होगा जो आपके सुख दुख का साथी बन सके। आपकी लड़ाई में आपके साथ खडा हो सके। बरसाना में किसान जमीन अधिग्रहण के लिए लड रहे हैं, किसान, बेरोजगार युवा, नाविक समाज, धनगर समाज, वंचित समाज, के साथ कोई जनप्रतिनिधि खडा नहीं हो रहा है। सांसद विधायक के पास ताकत होती है। संवैधानिक अधिकार होते है, वह इन अधिकारों के साथ आपकी लड़ाई लड सकते हैं। संविधान ने इन्हें अधिकार दिये हैं और आपको इन्हें चुनने के लिए वोट का अधिकार दिया है। अपने वोट से ऐसे व्यक्ति को चुनिये जो आपकी लडाई लड सके। चुनाव जीतने के बाद मुम्बई न भागे। गुरुवार को बसपा प्रत्याशी ने चौमुहां, बसौंती, जुल्हेंदी आदि दर्जन भर गांवों में सघन जनसंपर्क किया।