रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रंगीला हुआ आसमान, मनकामेश्वरी मंदिर पर हुआ आतिशबाजी का प्रर्दशन

टॉप न्यूज़


राया। गणेशबाग में स्थित माता मनकामेश्वरी देवी मंदिर पर आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस दौरान दूरदराज से आए कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया और समूचा आसमान रंग बिरंगा हो गया। वहीं माता देवी के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।


गणेशबाग में स्थित माता मंदिर पर आतिशबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने फुलझड़ी चला कर किया। उन्होंने कहा मेला आपसी भाई चारे का प्रतीक है हमें ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए इस दौरान हाथरस के दुबे , रूपेश हरदुआगंज , विनोद हाथरस ने अपनी आतिशबाजी चलाकर आसमान सतरंगी कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मेला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियो को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा,सुनील शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजू पंडित,. विकास चौधरी, ललितमोहन गुप्ता , कालीचरन अग्रवाल , सोनू गोस्वामी , पुनीत चौबे , देवेंद्र चौधरी , राजकुमार उपमन्यु , मोहित शर्मा, पंकज शर्मा, राजकुमार उपमन्यु,पवन सारस्वत, प्रहलाद सिंह, मंदिर महंत मनोज नागर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर मेला कमेटी अध्यक्ष विशाल पाराशर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया।

Spread the love