सदर क्षेत्र में नहीं रुक पा रहे नशे सट्टे के अवैध कारोबार

बृज दर्शन

किशोर और युवाओं की बिगड़ रही संगत

स्थानीय लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग


मथुरा। सदर क्षेत्र में इन दिनों नशे और सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर है। इसमें युवा और किशोर वर्ग के युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सदर क्षेत्र की कई कालोनियों में आजकल युवाओं को खुलेआम नशेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही सट्टे में नंबर लगाने के लिए भी युवाओं और किशोरों में खासी उत्सुकता देखी जा सकती है। इसका परिणाम यह है कि क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति जमुना बाग क्षेत्र की है

स्थानीय लोगों जयंती सारस्वत, अनिल सारस्वत, रशिश यादव, प्रेमपाल और गुड्डा आदि ने सदर थाना पुलिस से मांग की है कि युवाओं और किशोरों को नशे और सट्टे के चंगुल से बचाने के लिए इन अवैध कारोबारों से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक ऐसे अवैध कार्यों पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है।

Spread the love