मथुरा। मसानी के डींगगेट क्षेत्र में लाइन लॉस अधिक है। इसको लेकर लगातार मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं कि लाइन लॉस कम करते हुए राजस्व वसूली बढ़ाएं। इसी क्रम में बिजली विभाग की टीम ने गत दिवस अभियान चलाया। सुबह एसडीओ मसानी मानवेन्द्र गौतम के निर्देशन में जेई प्रतीक गुप्ता,दिनेश यादव,अनिल आदि कर्मचारियों ने इस क्षेत्र में चेकिंग करते हुए करीब 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। सी पैनल से अतिरिक्त केबिल डालकर बिजली उपयोग किया जा रहा था। टीम ने वीडियो एवं फोटोग्राफी की। कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुछ ने केबिल हटाने का प्रयास भी किया,लेकिन सफलता नहीं मिली। कार्रवाई से चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन, एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत एवं एक्सईएन अनिल कुमार पाल को जानकारी दी। इधर चेकिंग रिपोर्ट डिवीजन कार्यालय भेज दी है। लाखों रुपये का जुर्माना होगा।