मथुरा। ब्रज चिकित्सा संस्थान (दरेसी हॉस्पिटल) में हुई गर्भवती महिला की डिलीवरी मामले में सीएमओ डाक्टर एके वर्मा ने चार सदस्यीय चिकित्सकीय टीम का गठन किया है। जांच कमेटी में जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर संजीव यादव, वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा.देवेन्द्र अग्रवाल,सर्जन डा.रमेश चन्द्रा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर कल्पना तोमर हैं। टीम हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्र की अपने स्तर से जांच करेगी।
बता दें गत गुरुवार को राया निवासी शबाना की डिलीवरी दरेसी हॉस्पिटल में हुई थी। प्रसव के बाद एक बच्चा होने की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा किया था और आरोप लगाया कि एक बच्चा गायब कर दिया गया है। देर रात तक हंगामा चलता रहा। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखी गई, लेकिन उसमें लगाए आरोप सही नहीं मिले। ब्रज चिकित्सा संस्थान के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल हाथी वाला एवं सचिव अनुराग कसेरे के अनुसार जांच टीम का पूरा सहयोग किया जाएगा।