मथुरा। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर नवल मोटर्स पर टाटा की नई कार पंच इवी लॉन्च की गई इसका लोकार्पण मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप ने किया। नवल मोटर्स के डायरेक्टर माधव अग्रवाल ने लॉन्चिंग पर आए सभी अतिथियों एवं ग्राहकों को कार के बारे में जानकारी दी।
प्रतिष्ठित कार कंपनी टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर नवल मोटर्स के नवीन शोरूम पर टाटा की नई कार पंच ईवी मथुरा वृंदावन के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप द्वारा अनावरण करके लॉन्च की गई इस मौके पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया के वर्तमान समय में मथुरा आर्थिक तौर पर लगातार प्रगति कर रहा है मथुरा वासियों की आय में हो रही लगातार वृद्धि एवं अच्छे विकास की वजह से विभिन्न कंपनियों की मथुरा पर नजर है इसीलिए लगभग हर बड़ी कंपनी जो मध्यम वर्ग एवं उच्च मध्यम वर्गीय जनता को अपना ग्राहक मानती है वह मथुरा में अपने प्रतिष्ठान एवं लगभग पूरी श्रृंखला उपलब्ध करा रही है टाटा मोटर्स की गाड़ियों को लोग बहुत पसंद करते हैं इसीलिए आज टाटा मोटर्स ने अपने शोरूम नवल मोटर्स पर इस गाड़ी को लांच किया है इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के कारण यह नई कर मध्यम वर्ग एवं उच्च मध्यम वर्गीय में खासी पकड़ बनाएगी क्योंकि इसकी चलाने की कीमत बहुत कम होगी सरकार का भी प्रयास है अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाकर इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को कार चलाने में दिक्कत ना आए इसकी व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर नवल मोटर्स के निर्देशक माधव अग्रवाल ने गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया के कार के चार संस्करण उपलब्ध है जिनके नाम स्मार्ट, एडवेंचर, एंपावर्ड प्लस है कार में लगभग सभी आधुनिक फीचर हैं कार की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख से शुरू होती है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनेजिंग पार्टनर अभिनव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी, टाटा मोटर्स के टेरिटरी मेनेजर वारिस अली, नवल मोटर्स के जनरल मैनेजर संजय कुमार उपाध्याय, अंशुल अग्रवाल, अनुराग रावत आदिमौजूद थे