लखनऊ/फिरोजाबाद। आगरा में ट्रांसमीशन विभाग के सामान से लदे ट्रक को जीएसटी विभाग द्वारा पकड़ने के प्रकरण में शासन ने कार्रवाई की है।
पिछले दिनों स्टेट जीएसटी ने आगरा में दो ट्रक पकड़े थे। इसमें फिरोजाबाद ट्रांसमीशन विभाग के स्टोर से निकला बिजली सामान था। इसकी रिपोर्ट दक्षिणांचल एमडी को भी दी गई थी। चीफ इंजीनियर ट्रांसमीशन द्वारा जांच टीम का गठन किया गया। इसमें मथुरा ट्रांसमीशन विभाग के एक्सईएन विजयेन्द्र सिंह भी शामिल थे। टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट चीफ इंजीनियर को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ट्रांसमीशन विभाग के प्रबंध निदेशक पी गुरूप्रसाद ने
कपिल कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड फिरोजाबाद,गौरव कुमार अवर अभियंता 220केवी उपकेन्द्र ट्रांसमीशन फिरोजाबाद को एवं पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने राम विलास तत्कालीन उपखंड अधिकारी उपकेन्द्र फिरोजाबाद को निलम्बित कर दिया है। इस कार्रवाई से बिजली इंजीनियरों ने खलबली मची हुई है।