-खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किया शिव ऑयल मिल का निरीक्षण,मिलीं कमियां
-सरसों तेल में विटामिन ए और डी का होता मिला फोटीफिकेशन
मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कोसीकलां स्थित एक ऑयल मिल एवं दाल मिल का निरीक्षण किया। छोटी-छोटी कमियां मिलने पर सुधार नोटिस दिया गया और सैंपल लिए। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डा. गौरीशंकर के निर्देशन में कोसीकलां स्थित शिव ऑयल एवं दाल मिल का टीम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। सरसों तेल की जांच की गई। मौके पर सरसों के तेल में विटामिन ए तथा विटामिन डी का फोटीफिकेशन हो रहा था। उसका रसायनिक प्रयोगशाला में मौके पर टेस्ट कराया गया,जोकि ओके मिला। मौके पर टीम ने दो नमूना तेल के लिए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार तथा डाक्टर शैलेंद्र रावत उपस्थित रहे। अभिहित अधिकारी डा.गौरी शंकर के अनुसार कोसी की ऑयल मिल का निरीक्षण किया गया। यहां कार्य संतोषजनक मिला। सफाई पर जोर दिया गया।